खेलों से होता है व्यक्ति का मानसिक व सार्वांगीण विकास: डॉ. आरती शर्मा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

स्कॉलर्ज इंटरनेशनल स्कूल में पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अंशुल सैनी, डायरेक्टर शालिनी सैनी तथा अकादमिक डायरेक्टर मलिका सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारे और इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता से पहले स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि और प्रबंधक कमेटी के सदस्यों व प्रधानाचार्या को भव्य परेड के माध्यम से सलामी दी।

इसके उपरांत विद्यार्थियों ने योग के माध्यम से उत्कृष्ट आसनों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ध्वज नृत्य करते हुए भारत माता को सलामी दी। इस अवसर पर एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा डम्बल, लेजियम तथा ड्रिल के साथ अपने करतब दिखाए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी कला और योग्यता का प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में करोड़ों की लागत से तैयार होंगे ये तीन स्टेशन

विद्यालय के चेयरमैन अंशुल सैनी ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को खेल जगत में अपनी पहचान बनाने की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. आरती शर्मा ने खेलों के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं बल्कि खेलने से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है जैसे कि चरित्र, आत्माए, मन, बुद्धि तथा व्यक्तित्व आदि का विकास।

उन्होंने बताया कि खेलों का शिक्षा में बहुत योगदान है। विद्यार्थियों में खेलों के माध्यम से सहयोग करना, अनुशासन में रहना, एकता की भावना और देश प्रेम की भावना जागृत की जाती है ताकि उनमें देश के सच्चे नागरिक के गुणों का विकास किया जा सके।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें