खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकासः काजल

Sports leads to physical and mental development: Kajal

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा कि खेलों से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। युवा मोबाइल और टीवी को छोड़ खेल मैदानों में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। काजल बुधवार बाद दोपहर ग्राम पंचायत तियारा में कथला युवा क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह दौरान बोल रहे थे। काजल ने कहा कि ग्राम पंचायत तियारा के खेल मैदान को समतल करवाया जाएगा।

साथ ही यहां पर मिनी पार्क का निर्माण करवाकर छोटे बच्चों को भी सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा विधानसभा क्षेत्र के जिस भी गांव में खेल मैदान बनाने के लिए पंचायत या युवक मंडल उपयुक्त जगह उपलब्ध करवाएगा उसके विकास के लिए वह विधायक निधि से पांच लाख रुपये की राशि स्वीकृत करेंगे।

उन्होंने खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में भागीदारी सुनिश्चित कर प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा नौकरियों में दिए जा रहे आरक्षण की सुविधा का लाभ लेना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः  कुलदीप सिंह पठानिया बने कांगड़ा सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के चेयरमैन

उन्होंने कहा गांवों में निर्माणाधीन पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और गर्मियों के सीजन से पहले ग्रामीणों को पीने के पानी की नई योजना की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। उन्होंने आयोजकों को ग्यारह हजार रुपए की नकद राशि भी दी। कथला युवा क्लब के अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया।

विजेता क्रिकेट क्लब इच्छी और विजेता क्रिकेट क्लब भेड़ी की टीम रहीं। प्रतियोगिता में मैन ऑफ़ दा मैच नीरज, मैन ऑफ़ दा सीरिज का खिताब सौरव के नाम रहा। इस मौके पर अशोक कुमार, विशाल भारती, अनुंप कुमार, राजेश पठानिया, ओंकार सिंह ,बर्षा पठानिया भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगडा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।