हिमाचल के चारों संसदीय क्षेत्रों में शुरू होगा सांसद खेल महाकुंभ: खेल मंत्री

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

जिला बिलासपुर दौरे पर पहुंचे खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शुरू किए गए सांसद खेल महाकुंभ को अब प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा। जिसकी शुरूआत आगामी 15 जनवरी से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से होगी। जिसके आयोजन को लेकर 2 जनवरी को धर्मशाला में एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक शामिल होंगे। कांगड़ा से इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने के बाद शिमला व मंडी संसदीय क्षेत्र में इस खेल महाकुंभ का आयोजन होगा।

राकेश पठानिया बुधवार को बिलासपुर में शुरू हुए सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने पहुंच रहे खिलाडियों में से बेस्ट खिलाड़ी चुने जाएंगे। ताकि, उन्हें आगे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिल सके।

वहीं, 50वें स्वर्णिम हिमाचल वर्ष को भी इससे जोड़ा जाएगा।इसी के साथ उन्होंने हिमाचल की पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि प्रदेश सरकार उन्हें सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने कहा कि इस विजय से राज्य का नाम ऊंचा हुआ है और राज्य सरकार टीम के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित व प्रसन्न हैं। उन्होंने इस उपलब्धि पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर व हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई दी। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और बाकी खिलाड़ियों को निराश न होकर कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से बेहतरीन खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के लिए तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर सदर विधायक द्वारा गोबिंद सागर झील में जल क्रीड़ा के उद्देश्य से 10 जैटीज व स्कूटर की मांग की गई थी। जिसका प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्र को भेज दिया गया है।