नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के लिए किया प्रेरित

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सेंट फ्रांसिस जेवियर विद्यालय मंडी के विद्यार्थियों ने चौहाटा बाजार मंडी में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया और मतदान के महत्व के बारे में बताया। नाटक के माध्यम से वोट को बिना किसी प्रलोभन अपने देश के हित में मतदान कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। इस दौरान मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गए। सहायक नोडल अधिकारी स्वीप अशोक ठाकुर और विजय गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से पूरा जिला में मतदान जागरुकता अभियान चलाए जा रहा है।

जिसके अंतर्गत विभित्र तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उन पर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अवसर पर सेंट फ्रांसिस जेवियर विद्यालय की  प्रिंसिपल एकता तथा प्राध्यापक संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे। नाटक में अनुभव, मलिक्षा, ईरूचिया, आदित्य कश्यप, यूनिक, सृष्टि, दिव्या तथा अन्य विद्यार्थियों ने भाग लिया।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें