केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी में सुनी लोगों की समस्‍याएं, ग्रामीणों ने उठाया सड़क निर्माण का मुद्दा

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने धारकंडी क्षेत्र में चनोघाट से 12 किलोमीटर पैदल चल कर पलोथा पंचायत के मोबा, लांगा सुगखुघाट का दौरा करके जाना जनता का दुख दर्द जाना। पलोथा घेरा ,करेरी, पंचायतों की जनता ने पठानिया के समक्ष अपनी मांगों को रखा। जिसमें सड़क की मुख्य मांग थी जनता का कहना है कि मेटी,क रेरी, घेरा,सड़क का भारी बरसात के कारण केंटनाला में सड़क के बह जाने के बाद जनता को आने जाने में भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है।

आज तक जनता को बस सुविधा नहीं मिल रही है न ही सरकार ने आज दिन तक बरनेट घेरा सड़क को भी अभी तक नही जोड़ा है। जिससे करेरी,पलोथा, घेरा, कुठारना सुखुघाट आदि गांवों की जनता का सम्पर्क टूट चुका है। जिससे सभी पंचायतो के सभी विकास कार्य बंद पड़े है। उन्होंने कहा कि धार कंडी की जनता को जल्द से जल्द सड़क सुविधा प्रदान की जाए।

पठानिया ने कहा कि पहले भी मेटी, घेरा, करेरी सड़क का मुद्दा मुख्यमंत्री मंत्री से उठाया था जिससे जो केंटनाला में सड़क पूरी तरह से बह गई थी। लेकिन लोकनिर्माण बिभाग द्वारा टेम्परेरी सड़क को बना कर जनता को आनेजाने की सुविधा प्रदान की थी लेकिन हप्ताभर पहले हुई भारी बारिश के कारण नाले में ज्यादा पानी आने से सड़क दोबारा बह गई जिससे जनता परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि उसके लिए तीन दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को पत्र लिख सड़क की समस्या से अवगत करवाया था मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशों से सड़क को फिर से बनाया गया है और रिटेनिंग वाल का बन्द पड़ा काम दुवारा शुरू कर दिया गया है।पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द लोकनिर्माण बिभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देश दे कर बरनेट, घेरा सड़क ओर मेटी, केंटनाला, घेरा, करेरी ,सड़क का दौरा करके जल्द से जल्द इस सड़क का काम पूरा किया जाए और जनता जो परिवहन सुविधा प्रदान करें।