प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने के प्रति प्रदेश सरकार गंभीर : राकेश पठानिया

वन मंत्री ने फोरलेन प्रभावितों के साथ बैठक कर दिया आश्वासन

विनय महाजन। नूरपुर
वन मंत्री, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया के आश्वासन के बाद आज पीडि़तों ने मंत्री की बात पर चर्चा की। गत रात स्थानीय वन विश्राम गृह में हुई बैठक पर गौर किया गया। पठानकोट-मंडी फोरलेन एनएच-154 के निर्माण हेतु कंडवाल से भेडखड्ड तक अधिगृहित भूमि के प्रभावितों के साथ बैठक की। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर सहित राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी, नूरपुर फोरलेन संघर्ष समिति तथा हिमाचल फोरलेन लोकबॉडी के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे। वन मंत्री ने कहा कि उन्हें पता है कि भू-अधिग्रहण हेतु प्रशासन द्वारा नियमों के अनुरूप भू-मालिकों को जो अवॉर्ड घोषित किए गए हैं वे मार्किट रेट से काफी कम हैं।

उन्होंने कहा कि वे हमेशा से प्रभावितों के हितों की लड़ाई में उनके साथ खड़े रहे हैं तथा उसके लिए वह हर कुर्बानी देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति का मुद्दा नहीं है तथा उनके लिए क्षेत्र के लोगों के हितों को सुरक्षित रखना सर्वोपरि है। उन्होंने सभी लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा देते हुए कहा वह इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे । उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री तथा केंद्र सरकार के समक्ष भी सभी क्षेत्रों के लिए वन प्रोजेक्ट, वन रेट जारी करने हेतु मसला उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पडऩे पर वह प्रभावितों के साथ अपील में भी जाएंगे। वन मंत्री ने लोगों से कहा कि वे उन पर तथा प्रदेश सरकार पर भरोसा रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आपके साथ खड़ी है तथा प्रभावितों को उचित मुआवजा दिलाने के प्रति गंभीर है। यदि आपके हितो की अगर रक्षा नहीं हुई वह मंत्री व विधायक पद से इस्तीफा देने मे देर नहीं करेंगे जेपी नड्डा के नोटिस में लाया जाएगा मामला तथा प्रदेश सरकार से भी उठाएंगे, ताकि आपके मुताबिक रेट मिल सके इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए।