मछुआरों के उत्थान के लिए प्रयासरत प्रदेश सरकार : कृपाल परमार

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआरों को दी बाइक ब आइसबॉक्स

दिनेश चौधरी। फतेहपुर

शुक्रवार को उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते पौंग जलाशय किनारे स्थित कस्बा खटियाड़ में मत्स्य बिभाग द्बारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कृपाल परमार विशेष उपस्थित रहे । इस दौरान उपाध्यक्ष भाजपा कृपाल परमार ने दस मछुआरों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत बाईक ब आइसबॉक्स भेंट किए। कृपाल परमार ने कहा बीते बर्ष कोरोना दौरान केंद्र सरकार द्वारा मछुआरों को 56 लाख रुपये की राहत दी गई थी । तो वहीं बन्द सीजन दौरान 55 लाख रुपए का अनुदान दिया गया था । इसके साथ ही 22 मछुआरों को मकान की सुबिधा दी गई है । साथ ही 29 मछुआरों को नई नावें उपलब्ध करवाई गईं । इसके साथ ही 427 मछुआरों को लाईफ जैकेट दी गई है। वहीं 69 लाख रुपये अलग अलग योजनाओ पर खर्च किए जा रहे है । उन्होंने मछुआरों से अपील भी की है कि बो जब भी मछली पकडऩे या जाला लगाने झील में उतरे तो लाइफ जैकेट जरूर पहन लें । इस मौका पर,संगठनात्मक जिला नूरपुर महामंत्री डॉक्टर सतीश शर्मा ,भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष रीता ठाकुर गोलवां पंचायत के प्रधान संजीव चम्बियाल,बीडीसी सदस्य लक्की ,खटियाड़ पंचायत प्रधान सुरजीत सिंह,पुर्व बीडीसी सदस्य सुरेंद्र चौधरी, पवन कुमार आदि मौजूद रहे ।