बद्दी में लघु उद्योग भारती का राज्य स्तरीय अधिवेशन, नए सदस्यों को जोडने का रखा लक्ष्य

अशोक राणा को सौंपी बद्दी की कमान

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

बद्दी लघु उद्योग भारती बददी इकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन राज्य अध्य्क्ष हरबंस पटियाल की अध्य्क्षता में संपन्न हुआ । इसमें बददी इकाई 50 के लगभग सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पिछली इकाई के पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल के विवरण दिया। कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा ने वित्तीय रिपोर्ट पढ़ी और बताया कि वर्तमान में 223 सदस्य इस चैप्टर से जुड़े हैं। आल इंडिया फार्मा विंग के प्रभारी डॉ राजेश गुप्ता संगठन के 1994 से चले आ रहे इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। राज्य प्रधान हरबंस पटियाल ने बताया कि वर्तमान में हिमाचल में 850 सदस्य उधमी है जिसको इस साल में एक हजार तक ले जाना है। प्रदेश महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि पिछले 2 साल में संगठन ने जहां एमएसएमई की सेवा की, वहीँ कोविड में उधमियों और समाज की बहुत सेवा की। 56 हजार लोगों को लघु उद्योग भारती कार्यालय में वैक्सीन लगवाई गयी। लोगों को दवा बांटी गई, राशन दिया गया।

राज्य महामंत्री संजीव शर्मा ने बताया कि प्रान्त कोर कमेटी ने काफी सोच विमर्श करने के बाद लोधिमाजरा के उधमी अशोक राणा को बददी मंडल की कमान सौंपी गई। वेद प्रकाश मिश्रा को सचिव तथा मानपुरा के युवा उधमी सार्थक गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम में सरंक्षक नेत्र प्रकाश कौशिक, सुरेन्द्र जैन, राजेश गुप्ता ने विचार रखे। किशोर ठाकुर ने दीप मंत्र करवाया वहीं वीके उप्पल, कुलवीर आर्य, संजय आहूजा, सोमनाथ, हेमराज चौधरी, नवीन वत्स, अजय राणा, पंकज मित्तल, अखिलेश यादव ने प्रदेश टीम को पुष्प देकर स मानित किया।