पहलवान कमलजीत ने जीता राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का दंगल, महिलाओं में रानी ने मारी बाजी

State Level Nalwadi Fair

सुरेंद्र जम्बाल। बिलासपुर

सात दिवसीय राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का दंगल बुधवार शाम को लुहणू मैदान में संपन्न हो गया। जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दंगल का समापन किया। दंगल के अंतिम दिन उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के कई नामी पहलवानों ने दम-खम दिखाया। इन मुकाबलों को देखने के लिए लुहणू मैदान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर सभी लोगों को नलवाड़ी मेले की बधाई देते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले की अपनी एक अलग पहचान है। विशेषकर, इस मेले के दंगल में पूरे देश से पहलवान भाग लेते हैं।

रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का दंगल जीत लिया। लुधियाना के मेजर दूसरे स्थान पर रहे। हरियाणा (सोनीपत) के विकास तीसरे स्थान पर तथा अमृतसर के बसंत चतुर्थ स्थान पर रहे। हिमाचल केसरी का खिताब नैना देवी के रमेश ने जीता। जबकि, घुमारवीं के निशांत दूसरे, मंडी के नवीन तीसरे और चंबा के अशरफ ने चैथा स्थान हासिल किया। बिलासपुर केसरी का खिताब लखनपुर के पंकज के नाम रहा। चांदपुर के प्रिंस दूसरे स्थान पर रहे। महिला केसरी के फाइनल मुकाबले में रानी ने राधा को पछाड़ दिया तथा सोनिका तीसरे स्थान पर रही। दंगल के विजेताओं को जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया।

नलवाड़ी केसरी का मुकाबला जीतने वाले पहलवान को एक लाख एक हजार रुपये एवं गुर्ज प्रदान किया गया। द्वितीय स्थान पर रहे पहलवान को 75 हजार, तृतीय 31 हजार और चैथे स्थान पर रहे पहलवान को 25 हजार रुपये का नकद ईनाम दिया गया। हिमाचल केसरी का पहला पुरस्कार 51 हजार रुपये, दूसरा 31 हजार रुपये, तीसरा 21 हजार और चैथे पुरस्कार के रूप में 15 हजार रुपये दिए गए। बिलासपुर केसरी के विजेता को 11 हजार और उपविजेता को नौ हजार रुपये के नकद पुरस्कार मिले।