विक्की चौहान की पहाड़ी गायकी पर झूमा सुंदरनगर

उमेश भारद्वाज। मंडी
 राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला- 2022 सुंदरनगर में आयोजित दूसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की चौहान ने अपनी सुरीली आवाज के तराने बिखेरक कर सभी को झूमने पर विवश कर दिया। संध्या में विधायक करसोग हीरा लाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और उनके साथ विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल भी मौजूद रहे।
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में लगभग 35 कलाकार व म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी कलाकारी से लोगों का मनोरंजन किया। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में विकी चौहान पहाड़ी गायक, रोहित ठाकुर कॉमेडियन हुनरबाज फेम तथा दिव्या श्रीवास्तव इंडियन आईडल फेम बतौर प्रमुख कलाकार शामिल रहे। साथ ही दिनेश गुप्ता कथक डांसर, अरिन रॉक बीट बॉक्सर भोजपुर सुंदरनगर, ब्लू डायमंड म्यूजिकल ग्रुप मैरंमसित सुंदरनगर सहित अन्य स्थानीय एवं दूसरे जिलों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से संध्या को सुशोभित किया।
जवाहर पार्क में आयोजित इस संध्या का शुभारंभ करसोग के विधायक हीरा लाल ने विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ एसडीएम और डीएसपी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्टार कलाकार विक्की चौहान ने खूब समां बांधा। विक्की ने जहां अपनी एलबम भाई जी बात है ऐसी के गानों से युवाओं को आनंदित किया। वहीं बाजार में धूम मचा रही सही पकड़े हैं एलबम के भी कई तराने गाकर दर्शकों को खूब नचाया। बुधवार को स्टेज पर पहुंचे विक्की चौहान ने अपने कार्यक्रम का आगाज 20 लाख से अधिक व्यूअरशिप मिल चुकी सही पकड़े हैं एलबम के टाइटल गीत को गाकर किया।
इस गीत पर बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी नाचने लगे। उसके बाद मनीरामा, पैदल नईयो हांडणे सेवति, लाणा मारुति दा फेरा, बांठणिये मेरे जिओ दे रोए बसे चमचमादे ओ, मेरे जाणा चुरपुरा, सूबा डालिये सहित कई फिल्मी गीत गाकर दर्शकों को नचाया। इससे पूर्व स्थानीय लोक गायकों ने भी अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा।