पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने समर्थकों सहित सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

सुरेंद्र जम्बाल। बिलासपुर

बिलासपुर में बुधवार को सदर विस क्षेत्र के पूर्व कांग्रेसी विधायक बंबर ठाकुर ने वन काटूओें की गिरफतारी, बैरी दडौला पुल कृत्रिम झील व भ्रष्टाचार सहित अन्य मुददों पर अपने समर्थकों तथा कार्यकर्ताओं के साथ नलवाडी मेले के मुख्यद्धार पर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर के विभिन्न क्षेत्रों में वन काटूओं द्धारा जंगलों में अवैध कटान हो रहा है । लेकिन अभी तक इन मामलों में सरकार द्धारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

एक तरफ दो प्रमुख ठेकेदारों द्धारा अवैध रूप से जंगलों में पेड काट जा रहे है। तो दूसरी तरफ सदर चुनाव क्षेत्र में विधायक के चहेतों को लोक निर्माण विभाग में बडे बडे ठेके दिए जा रहे है। सदर चुनाव क्षेत्र में केवल 11 लोगों को ही काम दिया जा रहे है। ठाकुर ने कहा कि पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार दारा बैरी दडौला पुल का शिलान्यास किया गया था। लेेकिन भाजपा सरकार व नेता इस पुल को बजट उपलब्ध करवाने में पूरी तरह नाकाम रहे। वही आज तक बिलासपुर में प्रस्तावित कृत्रिम झील भी नहीं बन पाई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने 23 मार्च को अपनी मांगे नहीं करने पर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे पर उनका घेराव रखा था। लेकिन उन्होंने इसलिए यहां पर आना उचित नही समझा। वह अपना एक भी वादा पूरा नहीं करपाए है। उन्हों ने मुख्यमंत्री के एक सलाहकार पर भी हमला बोला।

उन्होंने बिलासपुर में जगह जगह राज्य स्तरीय नलवाडी मेले के दौरान भाजपा द्धारा लगाए गए भाजपा राष्टरीय अध्यक्ष जेपी नडडा के बैनरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने बिलासपुर के लोगों को ठगने का काम किया है । उन्होंने बिलासपुर एम्स की आधी अधूरी ओपीडी का उदघाटन करवा दिया। जहां पर न तो टेस्टों की सुविधा है और न अन्य। बल्कि एम्स के मरीजों को क्षेत्रीय अस्पताल रैफर किया जा रहा है।