5 राज्यों में चुनाव बीतते ही बीजेपी ने फिर महंगाई का कहर बरपाना किया शुरू: राजेंद्र राणा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

चुनावों में महंगाई को कुछ देर रोकने के बाद बीजेपी ने अब महंगाई पर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। आलम यह है कि चुनावों में कुछ देर कम की गई महंगाई को अब फिर से आसमान पर पहुंचाकर बीजेपी ने कमाई का धंधा शुरू कर दिया है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।

उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई के इस दौर में आम नागरिक को कंगाल कर चुकी डबल महंगाई में प्रदेश सरकार भले ही खुद को मालामाल महसूस कर रही हो लेकिन हर हिमाचलीवासी इस महंगाई से हाल-बेहाल हो रहा है। राणा ने कहा कि प्रदेश में चुनाव बीतते ही अब हिमाचल प्रदेश में भी एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत धीरे-धीरे महंगाई बढ़ाने का क्रम शुरू हो गया है। पेट्रोल के दाम लगभग रोज एक रुपए के आसपास बढ़ रहे हैं। जबकि डीजल भी रोज इसी दर से बढ़ रहा है। पेट्रोल फिर 100 का आंकड़ा पार करने के करीब है। जबकि घरेलु गैस सिलेंडर के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।

ताजा जानकारी के मुताबिक घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ा दी गई है। जिसके चलते अब हिमाचल में गैस सिलेंडर 1100 रुपए के आसपास जा पहुंचा है। 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया पूरी होते ही बीजेपी ने आम आदमी पर फिर महंगाई का कहर बरपाना शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव बीतते ही एक बार फिर साबित किया है कि बीजेपी आम नागरिक की हितैषी हरगिज नहीं हो सकती है। पूंजीवाद की पक्षधर बीजेपी को विदा करने के लिए अब आने वाले चुनावों में आम नागरिक को सोच-समझ कर फैसला लेना होगा। क्योंकि जनता के सहयोग के बिना किसी भी अताताई व तानाशाह हुकूमत को लोकतंत्र में रुखसत नहीं किया जा सकता है।

हालांकि हिमाचल प्रदेश में माहौल कांग्रेस के पक्ष में है। कांग्रेस के विकास के तुलनात्मक आधार पर आम नागरिक कांग्रेस की विश्वसनियता पर अभी से मुहर लगा रहा है लेकिन आम नागरिक के भले के लिए जनता को चुनाव तक अपना रवैया यूं ही बरकरार रखना होगा। ताकि फिर से आम जनमानस की अपेक्षाओं व आकांक्षाओं के अनुरूप लोकतंत्र की बहाली हो सके।