प्रदेश में राज्य स्तरीय प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना कार्यक्रम का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत यह कार्यक्रम संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा, एमसी ऑफिस कांगड़ा और वीडियो ऑफिस कांगड़ा में आयोजित किया गया। संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा और एमसी ऑफिस कांगड़ा में लोगों को इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम को दिखाने के लिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। इस दौरान इस योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को मुफ्त राशन किट वितरित की गई।

संयुक्त कार्यालय भवन कांगड़ा में इस कार्यक्रम के दौरान भूतपूर्व विधायक संजय चौधरी, भूतपूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा, नगर परिषद सदस्य अनुराधा, उपाध्यक्ष मंदिर ट्रस्ट नरेंद्र तरहेन और फूड इंस्पेक्टर विक्रम कुमार मौजूद रहे। वहीं, वीडियो ऑफिस कांगड़ा में इस दौरान बीजेपी प्रदेश सचिव वीरेंद्र चौधरी और पंचायत समिति चेयरमैन बबीता संधू मौजूद रहे।

एमसी ऑफिस कांगड़ा में इस कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन जिला परिषद रमेश बराड़, समाजसेवी व राज्य बास्केटबॉल के अध्यक्ष मुनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सतप्रकाश सोनी, नगर परिषद सदस्य प्रेम सागर, तहसीलदार कांगड़ा प्रवीण कुमार, मेंबर नगर परिषद पुष्पा चौधरी, ग्राम केंद्र प्रभारी विद्यासागर, ओबीसी कार्यकारिणी सदस्य राकेश मेहरा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।