रेनबो में राज्य स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता का समापन

आरटीओ डॉ मेजर विषाल शर्मा ने की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत

उज्जवल हिमाचल। नगराेटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल के खेलो इंडिया रैजिडेंशियल टेबल टैनिस अकादमी की 54वीं स्टैग राज्य स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता का समापन 26 जनवरी, 2021 को किया गया। इस समारोह में आरटीओ कांगड़ा डॉ मेजर विशाल शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में और एचआरटीसी के आरएम पंकज चड्डा, वैटनरी कॉलेज पालमपुर के डॉ अमित, धर्मशाला जेल के सुपरिटैंडेंट विकास भटनागर, िद ओर्गेनाइजेशन सैक्रेटरी अखिलेश सैनी ने अन्य गणमान्य अतिथियों के रूप में शिरकत की। टेबल टैनिस के सैक्रेटरी यशपाल राणा ने मुख्यातिथि महोदय को स्मृति चिह्न, पुष्पवृंद व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। रेनबो स्कूल की शिक्षिका नमिता वालिया ने मुख्यातिथि, अन्य गणमान्य व्यक्तियों व अभिभावकों का स्वागत किया।

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें यूथ गर्ल्ज़ में मंडी की भवप्रिता ने प्रथम, कुमकुम राणा ने द्वितीय तथा कांगड़ा की हिताक्षी व शिमला की तनिषा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में मंडी की भवप्रिता ने पहला, शिमला की अनाहिता कपूर ने दूसरा तथा मंडी की कुमकुम राणा व शिमला की तनिषा शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर गर्ल्ज़ में मंडी की भवप्रिता ने प्रथम, शिमला की विषुधा सूद ने दूसरा तथा शिमला की तनिषा शर्मा व कांगड़ा की हिताक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर गर्ल्ज़ में मंडी की भवप्रिता ने पहला, शिमला की तनिषा ने दूसरा, कांगड़ा की अनुष्का व शिमला की अभिजया चंदेल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कैडेट गर्ल्ज़ में कांगड़ा की अक्षरा वालिया ने पहला, मंडी की सिमरन ने दूसरा, शिमला की अरात्रिका शर्मा व अर्षिया महाजन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों के जूनियर वर्ग में सिरमौर के नमन ने प्रथम, कांगड़ा के अंशुल गोस्वामी ने द्वितीय तथा शिमला के आर्यन कौंडल व मंडी के ऋत्विक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूथ बॉयज़ में कांगड़ा के अंशुल गोस्वामी ने प्रथम, सिरमौर के नमन ने द्वितीय और मंडी के ऋत्विक व कांगड़ा के रज्जत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बॉयज़ में सिरमौर के नमन ने पहला, सोलन के वरदान ने दूसरा तथा चंबा के सौजन्य व शिमला के वरदान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पुरूष वर्ग कांगड़ा के अभिषेक जग्गी ने प्रथम, शिमला के आधीष राणा ने द्वितीय और शिमला के अभय लखनपाल व सिरमौर के नमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यातिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। साथ ही उनका मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें मैडल, स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र वितरित किए। टेबल टैनिस के सैक्रेटरी यशपाल राणा ने मुख्यातिथि, अतिथिगण व अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

साथ ही उन्होंने रेनबो स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कष्यप का इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु विशेष आभार प्रकट किया। जिला कांगड़ा के टेबल टैनिस के प्रैजीडेंट डॉ छवि कश्यप ने इस प्रतियोगिता में विजयी रहे प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच राकेष जस्सल, टेबल टैनिस के सक्रैटरी अंकुश मेहरा, कोच आरके विक्रम व एडवाइज़र हर्षल को भी बधाई दी। इस अवसर पर जैनेसिस हैड विकास सब्रवाल भी उपस्थित रहे।