मई में होगा भारतीय मजदूर संघ का प्रदेश अधिवेशन

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
आज भारतीय मजदूर संध की शिमला मंडल की बैठक अध्यख दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय ओम भवन हिमलैंड में संपन्न हुई। इस बैठक में विशेष तौर पर नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष मदन राणा व महामंत्री मंगत राम नेगी, भामस के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष मोहन ठाकुर, गोपाल जिल्टा, सरल उपस्थित रहे। इस बैठक में मंडल के सचिव राम प्रकाश परिहार सहित सभी पदाधिकारी व अन्य सभी संबंधित संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। दिनेश शर्मा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि भारतीय मजदूर संघ का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन मर्ह महीने में शिमला में होना निश्चित हुआ है, जिसमें प्रदेश के भारतीय मजदूर संघ में आस्था रखने वाले मजदूर व कर्मचारी एकत्रित होंगे।

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री को कर्मचारियों व हर वर्ग के मजदूरों की समस्याओं को लेकर मिला है व 26 सूत्री मांग पत्रभी सौंपा है। उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों के निवारण व चर्चा हेतु 22 फरवरी के दिन निश्चित किया है। प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री मंगत राम नेगी ने संयुक्त बयान में यह भी कहा कि हिमाचल सरकार के अंतर्गत आने वाले बोर्डों व निगमों में सर्विस कमेटी की मीटिंग न होने भी दुर्भाग्यपूर्ण है। बहुत लंबे अरसे से बैठक न होने से कर्मचारियों की मांगें लंबित रहती हैं व बोर्ड के आलाधिकारी इस पर गौर नहीं करते हैं। नेगी ने कहा कि एक ऐसा ही मामला राज्य विद्युत बोर्ड का भारतीय मजूदर संघ के सामने आया है कि बोर्ड में पिछले डेढ़ साल से सर्विस कमेटी की मीटिंग नहीं हुई है, जिसके चलते बोर्ड में कर्मचारियों की बहुत सी मांगें लंबित हैं, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री का दे दी गई है।