देश में भारी बारिश से कई राज्याें हुए जलमग्न, अलर्ट जारी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्‍ली-एनसीआर सहित अन्‍य जगहों में उमस भरी गर्मी के बाद सोमवार की सुबह दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश हो रही है। हालांकि इसके बाद कुछ निचले क्षेत्राें में जल-जमाव की समस्‍या आनी भी शुरू हो गई है। देश के कई राज्‍यों में आज झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, खुर्जा, आगरा, मथुरा, बरसाना, नंदगांव (यूपी) विराटनगर, कोटपुतली, खैरथल, भिवाड़ी, महावा, राजगढ़, नदबई, नगर, अलवर, तिजारा, बयाना, भरतपुर, डीग (राजस्थान) में अगले 2 घंटों के दौरान बारिश होगी। पूरे देश में मानसून आ जाने के बाद लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: 2022 में प्रदेश में हर विस क्षेत्र में चुनाव लड़ेगी “आप“ : अनूप केसरी

मौसम विभाग की मानें तो 18-21 जुलाई के बीच समूचे उत्‍तर भारत (पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी और उत्तरी मध्यप्रदेश) में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पश्चिमी भारत में 23 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में इसके बाद भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुंबई में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्‍खलन के बाद चेंबूर और विक्रोली में 22 लोगों की मौत हो गई थी। इसकी वजह से यहां पर कुछ मकान भी ध्‍वस्‍त हो गए थे। इसके बाद यहां के लोगों को बारिश से कुछ समय के लिए निजात मिल सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे सप्‍ताह पश्चिमी तट और आसपास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा दक्षिण भारत में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग ने मवेशियों को लेकर आगाह किया है कि उनको ऐसे में नुकसान प पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने यूपी के लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, मिर्जापुर और प्रयागराज में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तेज हवाएं चल सकती है और बिजली भी गिर सकती है। बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी एवं मधुबनी में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ समेत करीब 17 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। यहां पर लोगों को अपने वाले 72 घंटों के अंदर बाढ़ और लैंडस्लाइड की चेतावनी दी गई है। मध्यप्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इसमें रीवा, दमोह, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और संभाग समेत कुछ अन्‍य जिले शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में भीभारी बारिश की चेतावनी
अगले 48-72 घंटों के दौरान राज्‍य के कई क्षेत्राें में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। इसको देखते हुए यहां पर लोगों को लैंडस्‍लाइट की चेतावनी भी दी गई है।