स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की हाे रही अनदेखी

सुरिंद्र जम्वाल। बिलासपुर

बिलासपुर शहर के साथ लगते स्वतंत्रता सेनानी पार्क की हालत आज खस्ता नजर आ रही है, जहां एक ओर पार्क में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, तो वहीं स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों की भी अनदेखी देखने को मिल रही है, जिसके चलते इन मूर्तियों पर पक्षियों ने बीट की हुई है, जिन्हें साफ करने की ना तो प्रशासन ने कोई कदम उठाया और न ही नगर परिषद के कर्मचारियों ने कोई जहमत उठाई है। वहीं, अनदेखी का शिकार हुए इस पार्क को लेकर स्थानीय लोग जहां नाराज दिखाई दे रहे है, तो वहीं नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी जल्द ही इस पार्क की सफाई करवाकर किसी एक्सपर्ट एजेंसी से मूर्तियों की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है।

वहीं, बिलासपुर शहर के रहने वाले बुजुर्ग व्यक्ति एसआर आज़ाद ने इस लापरवाही के लिए प्रशासन व नगर परिषद के आलाधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि स्वतंत्रता सेनानियों के हिम्मत और हौसले के दम पर ही आज हम आजाद भारत मे सांस ले पा रहे हैं और उनकी मूर्तियों व पार्कों की हालत खराब होना बड़े ही दुख की बात है और नगर परिषद के अधिकरियों को चाहिए कि इसकी जल्द से जल्द सफाई करवा कर इस पार्क की रौनक वापिस लाई जाए। वहीं, नगर परिषद बिलासपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने जल्द ही पार्क की सफाई करवाने का आश्वासन देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर किसी एक्सपर्ट एजेंसी के माध्यम से मूर्तियों की मरम्मत करवाने की बात कही है।