जल्द खुलेंगे स्टोन क्रेशरः नगेश्वर मनकोटिया

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

बंद पड़े सटोन क्रेशर को लेकर विपक्ष तरह- तरह की बयानबाजी कर रह है सरकार ने क्रेशर बंद नहीं किए हैं अपितु इनके नियमों में बदलाव किया हैं। यह बात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेश्वर सिंह मनकोटिया ने पत्रकार वार्त के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बंद पड़े स्टोन क्रेशरों को सरकार के द्वारा खोला जाएगा। उन्हाेंने कहा कि सरकार ने क्रेशराें काे माैसम के मिजाज जैसे की बरसाताें में कई क्षेत्राें में आपदाएं आईं और लाेगाें का भारी नुकसान झेलना पड़ा था।

उन्हाेंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेशाें पर ही क्रेशर पॉलिसी के नियमाें में बदलाव करना पड़ा लेकिन अब सरकार ने एक क्रेशर पॉलिसी में बदलाव के लिए एक कमेटी का गठन किया है और कमेटी ने क्रेशराें के संबंध में अपने फैसले ले लिए हैं और बहुत जल्द दिवाली से पहले जिला कांगड़ा में क्रेशराें काे खाेल दिया जाएगा, ताकि आम जनता काे भवन इत्यादि बनाने में परेशानी न हाे।

यह भी पढ़ेंः आपदा से हुए नुकसान की केंद्र से नहीं मिली पर्याप्त मदद : सुरेंद्र काकू

इस माैके पर कांगड़ा राज जस्वाल ने फिर से घर वापसी कर ली है। उन्हाेंने फिर से कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। राज जस्वाल ने कहा कि मैं हमेशा ही कांग्रेस का सिपाही हूं और रहूंगा। कुछ कारणाें के चलते मैंने अपनी पार्टी बदली थी, जिसका मुख्य कारण माैजूदा विधायक पवन काजल हैं। उन्हाेंने कहा कि जब पवन काजल कांग्रेस में थे, ताे उन्हाेंने कांगड़ा कांग्रेस पदाधिकारियाें और सदस्याें काे दरकिनार कर दिया था, जिस कारण मुझे पार्टी बदलनी पड़ी।

उन्हाेंने कहा कि आने वाले लाेकसभा चुनावाें काे लेकर कांग्रेस एकजुट हाेकर काम करेगी और कांग्रेस के प्रत्याशी काे भारी मताें से विजय बनाया जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेश्वर सिंह मनकाेटिया ने कहा कि राज जस्वाल के कांग्रेस पार्टी में दाेबारा से जुड़ने के बाद कांग्रेस काे ओर मजबूती मिलेगी। इस माैके पर बिंदू, रुमेल सिंह, सुरेद्र कुमार, रविंद्र सिंह, सुरजीत कुमार,अमन, रवि सहित कई कांग्रेस के कार्यकर्ता माैजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें