हिमाचल : ढाई मंजिला मकान में लगी आग, लाखों की सम्पति हुई राख

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कुल्लू

जिला कुल्लू के जछणी गांव में ढाई मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। जबकि इस घटना में 30 लाख की संपत्ति को आग की भेंट चढ़ने से बचाया गया है। शनिवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब आग लगी । जिस समय मकान में आग लगी , परिवार के लोग गहरी नींद में थे। इसके बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़े : पेड़ पर लटका मिला प्रवासी मजदूर, मामला दर्ज

जानकारी के अनुसार मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से धुआं और आग की अचानक लपटें निकलती दिखाई दीं। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी। स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन उनकी तमाम कोशिशें नाकाफी रहीं। जिसके चलते मकान की ऊपरी मंजिल जलकर राख हो गई। जबकि दमकल कर्मियों के साथ मिलकर निचली मंजिल को बचाया गया है।

यह भी पढ़े : गरीबी की बेड़ियाें ने जकड़े दाे नेशनल खिलाड़ियाें के पैर

फायर अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि डोला सिंह गांव जछणी तहसील भुंतर के मकान में लगी आग पर पर काबू पाया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। कहा कि जलने से 30 लाख की संपत्ति बचाई गई है।

 

Comments are closed.