कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटने वालों पर की जाए कड़ी कार्रवाई

विनय महाजन। नूरपुर
भारतीय मजदूर संघ उपमंडल नूरपुर की एक बैठक जसूर में कार्यकारी अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 8 अप्रैल की रात को नूरपुर के औंद गांव के पंप हाउस में कर्मचारी को बंधक बनाकर मारपीट करने व पंप हाउस का कीमती सामान उठाने की घटना पर मंथन किया गया।

कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा पुलिस प्रशासन से इस घटना के आरोपियों को यथाशीघ्र पकडऩे का आग्रह करते हुए जल शक्ति विभाग से भी मांग उठाई है कि वह प्रत्येक पंप हाउस में कम से कम 2 कर्मचारियों की नियुक्ति करें, क्योंकि अधिकांश पंप हाउसों में एकमात्र कर्मचारी तैनात रहते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा दांव पर लग जाती है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार को पंप हाउस के ऊपर लगे हुए पंप ऑपरेटरों की सुरक्षा बारे ध्यान देने की आवश्यकता है।