फर्जी बीपीएल-अंत्योदय कार्ड धारकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई: राजिंद्र गर्ग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने यहां कहा कि जो लोग पात्र न होने पर भी गलत तरीके से बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को मिलने वाली सुविधाओं का दुरूपयोग कर रहे हैं, उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग गरीब व जरूरतमंदों को दी जाने वाली सुविधाओं का अनुचित लाभ ले रहे हैं। अभी तक प्रदेश में 125 फर्जी कार्ड धारकों की पहचान हो चुकी है और विभाग द्वारा पहचान का कार्य प्रगति पर है, जिससे ऐसे मामलों के और अधिक बढऩे की संभावना है। सभी फर्जी बीपीएल व अंत्योदय कार्ड धारकों की पहचान कर मामले की छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न कर सके। मंत्री ने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने बीपीएल व अंत्योदय के लाभ के लिए इन लोगों की अनुशंसा की है।