कांगड़ा में ट्रैफिक नियमों की हो रही अवहेलना पर उठाया जाएगा सख्त कदम : SDM

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा शहर में तहसील चौक से लेकर मटौर चौक तक सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग करने वालों के खिलाफ उठाया जाएगा सख्त कदम। सड़क के दोनों किनारों पर खींची गई वाइट लाइन को पार्किंग समझने की भूल ना करें।
यदि किसी का वाहन सड़क के किनारे खड़ा किया हुआ पाया गया तो प्रशासन व पुलिस विभाग उसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगा व मौके पर चालान किया जाएगा।

एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा और डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा ने लोगों से कांगड़ा शहर को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए सहयोग करने की अपील की है। और उनसे यह अनुरोध किया है कि ट्रैफिक के लिए बनाए गए नियमों का पालन करें व प्रशासन का सहयोग करें यदि कोई इनकी अवहेलना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

अप्रैल 2016 को जिला अधिकारी कांगड़ा द्वारा कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत कांगड़ा शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सरल बनाने के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई थी। जिसके अंतर्गत कांगड़ा शहर में यातायात को सरल बनाने के लिए एसडीम कांगड़ा को ट्रैफिक मैनेजमेंट व्यवस्था बनाने के लिए विशेष अधिकार दिए गए। जिनका प्रयोग करते हुए कांगड़ा शहर में लोगों को जाम की समस्या और दुर्घटनाओं से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए थे।

कांगड़ा शहर के लिए बनाए गए ट्रैफिक नियमों में भारी मालवाहक वाहनों को कांगड़ा शहर में आने की अनुमति केवल रात के 8:00 बजे से लेकर सुबह के 8:00 बजे तक ही दी गई है। लोडिंग व अनलोडिंग करने के लिए विशेष स्थान चिन्हित किए गए थे जहां पर लोडिंग और अनलोडिंग का काम किया जाएगा।

परंतु वर्तमान में देखा जा रहा है कि इन नियमों की अवहेलना हो रही है। जिसके परिणाम स्वरूप दिन के समय में भी बड़े मालवाहक वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं। लोडिंग और अनलोडिंग का काम चिन्हित स्थानों के बजाय कहीं भी किया जा रहा है। जिसके कारण शहर में जाम जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है और दुर्घटनाओं को भी इससे बढ़ावा मिल रहा है।

प्रशासन ने उन सभी वर्गों के लिए यह चेतावनी जारी की है कि ट्रैफिक के लिए बनाए गए नियमों का पूर्व अनुसार पालन करें अन्यथा सख्त कदम उठाए जाएंगे।