बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की तीसरे दिन भी हड़ताल जारी

हरिकेश मीणा के खिलाफ नारे बाजी व पुतला फूंककर जताया रोष

उज्ज्वल हिमाचल। चंबा

बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ की यह हड़ताल आज तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। आज की इस हड़ताल में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने अपने विभाग के निदेशक हरिकेश मीणा के खिलाफ जमकर नारे बाजी की तो वहीं उनका पुतला भी फूंका।
हाथों में झंडे और तख्तियां लिए यह सभी कर्मचारी विद्युत बोर्ड विभाग से है और इन लोगों का कहना है कि उनकी मासिक सैलरी जो अभी तक नही मिली है उसको जल्द से जल्द बदल दिया जाए।

मुकेश कुमार राज्य संयुक्त सचिव बिजली बोर्ड कर्मचारी संघ ने अपने दिए गए ब्यान में यह कहा है कि आज समूचे प्रदेश में बिजली बोर्ड के कर्मचारी हड़ताल पर है और इस हड़ताल पर जाने का मुख्य उद्देश्य बिजली विभाग के सेवानिवृत और काम कर रहे विभागीय कर्मचारियों की सैलेरी नही मिलना है।

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : अब वाइल्ड फ्लावर होटल पर होगा सरकार का कब्जा

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मांग है कि सरकार और विभाग के मुख्य अधिकारी इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को बहाल करे। इन नेताओं ने सरकार और अपने विभाग के आला अधिकारियों को सचेत करते हुए यह भी स्पष्ट कर दिया कि सरकार जल्द से जल्द कोई फैसला नहीं करती है और हमारा यह आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें