जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल 7वें दिन भी जारी

अमरप्रीत सिंह पुंज। सोलन

विभाग मे विलय की मांग को लेकर जिला परिषद कैडर कर्मचारियों की हड़ताल आज सातवें दिन भी बदस्तूर जारी है। हालांकि 3 अक्टूबर को जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की पंचायती राज मंत्री से बैठक हुई थी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला । जिला परिषद कर्मचारियों की मांग है कि अब वह किसी झांसे में नहीं आएंगे व उनकी बैठक मुख्यमंत्री से करवाई जाये व तयसीमा देकर उन्हें लिखित में दिया जाए कि उनकी मांग को पूरा किया गया या इस समय अवधि में पूरा किया जायेगा तभी वह हड़ताल को समाप्त करेंगे।

हमारें संवाददाता से बात करते हुए जिला परिषद कैडर कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि उनकी हडताल सातवे दिन भी समूचे प्रदेश के 88 ब्लॉक में जारी है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्री से उन्हें मात्र आष्वासन मिला व भी कोई संतोषजनक नहीं उन्होंने कहा कि अब तो लिखित में बात होगी व उनकी बैठक मुख्यमंत्री से करवाई जाये मांग पूरी होंने या फिर उचित समय अवधि में मांग पूरा करने के लिखित आश्वासन के बाद ही यह हडताल समाप्त होगी ।

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत ने सुक्खू सरकार पर उठाए सवाल, बोलीं-आपदा राहत कोष भी ऑपरेट नहीं हो रहा

उन्होंने कहा कि इस हडताल से पंचायतों में एक प्रमाण पत्र लेना भी लोगो को बंद हो गया है विकास कार्य तो दूर की बात। सरकार को चाहिए कि जनहित को ध्यान में रखकर इस मामलें पर सज्ञान लेना चाहिए ताकि आम जनता के कार्य ना रूके। यदि पंचायतों का इंजन पंचायत सचिव को कहा जाये तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी इंजन के बिना विकास कार्य कैसे पटरी पर होंगे यह सहज समझा जा सकता है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें