चाकू मार कर की छात्र की हत्या

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में हत्या मारपीट की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। हैसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है, जिसमें गुंटूर शहर में इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष की एक छात्रा की दिनदहाड़े चाकू घोंपकर हुई हत्या से कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, छात्रा काकानी रोड से गुजर रही थी कि उसी दौरान बाइक सवार एक युवक उसके पास पंहुचा।

उसने लड़की से बाइक पर बैठने के लिए कहा जिसे छात्रा ने ठुकरा दिया। इसके बाद दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। इसके बाद युवक ने चाकू निकाल लिया और लड़की के गर्दन और पेट में ताबड़तोड़ वार करने के बाद फरार हो गया। गृह मंत्री ने इस घटना पर शोक जताया। बाद में रात में राज्य के पुलिस महानिदेशक डीजी स्वांग ने कहा कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीजीपी ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों ने महत्वपूर्ण सुराग उपलब्ध कराया जिससे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा फुटेज से हमें आरोपित की पहचान करने में मदद मिली।’’ मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृत छात्रा के परिवार को अनुग्रह राशि के रूप में 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उसके परिवार का ध्यान रखने को कहा है।