स्कूली छात्रों ने जमा करवाए पेपर, शिक्षकों ने बांटीं वर्दियां

उज्जवल हिमाचल। नादौन

कोरोना महामारी के चलते आज पूरे विश्व में डिजिटलाइजेशन का प्रयोग बढ़ रहा है और कोई भी क्षेत्र इसके प्रचलन से अछूता नहीं रहा है। विश्व के संपूर्ण देशों की भांति भारत में भी कोरोना महामारी के दौरान ऑनलाइन कार्यों में बढ़ोतरी हुई है, फिर चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र, कृषि का क्षेत्र या अन्य कोई उपयोगी क्षेत्र हो। इनमें से शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति का महत्व अत्यधिक बढ़ा है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने भी हर घर पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से हर घर तक बच्चों के लिए शिक्षा सुनिश्चित की है और इसके लिए प्रतिदिन हर कक्षा के लिए वीडियो के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है जिसका लाभ सुदूर गांवों तक के बच्चों को प्राप्त हो रहा है। इसके अतिरिक्त अध्यापक भी गूगल मीट इत्यादि माध्यमों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा कार्यक्रम की सफलता को जांचने हेतु समय समय पर मूल्यांकन भी किया जा रहा है जो ऑनलाइन ही किया जाता है। इसी के तहत दिसंबर के प्रथम सप्ताह में पूरे हिमाचल में नवमीं से 12वीं के बच्चों की अर्धवार्षिकी परीक्षा और पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए एफे-3 का आयोजन किया गया।

अब हिमाचल के प्रत्येक विद्यालय में बच्चे अपने पेपरों को मूल्यांकन हेतु विद्यालय में जमा करवा रहे हैं। इसी कड़ी में स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में भी छात्राओं ने अपने पेपर जमा करवाए। जानकारी देते हुए विद्यालय के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने बताया कि कन्या विद्यालय में लगभग 600 लड़कियां अध्ययन करती हैं, अत: सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए छात्राओं के अभिभावकों को कम संख्या में पेपर जमा करवाने के लिए विद्यालय बुलाया जा रहा है, ताकि कोरोना महामारी से सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

छात्राओं को ऑनलाइन व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि गांव में अधिक बच्चे होने पर कोई एक अभिभावक ही विद्यालय आकर सभी के पेपर जमा करवा सकता है ताकि भीड़ भरा माहौल न बने। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा प्रदान की गई वर्दियों का आवंटन भी किया जा रहा है। विद्यालय में आने वाली छात्राओं और अभिभावकों के लिए गेट के पास सेनेटाइज रखा गया है। मास्क और सामाजिक दूरी की व्यवस्था के लिए अध्यापक लगातार निर्देश दे रहे हैं। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीना कुमारी सहित अनीता, सरिता कुमारी, बिनूप सिंह, मदन लाल, अनिल कुमार, विजय कुमार शर्मा, वीरेंद्र कुमार, जोगिंदर सिंह, नरेश मलोटिया, नरेंद्र सिंह ठाकुर इत्यादि गणमान्य अध्यापक उपस्थित रहे।