विद्यार्थियों को नहीं मिलनी वोकेशनल कोर्स की सुविधा 

एस के शर्मा। बड़सर

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बााब बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध न्यास प्रशासन द्वारा संचालित बाबा बालक नाथ डिग्री कॉलेज चकमोह में वोकेशनल कक्षा शुरू किए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। लेकिन इस मांग को पूरा करने के लिए प्रशासन व सरकार सफल नहीं हो पाई है। बताते चलें कि बाबा बालक नाथ डिग्री कॉलेज चकमोह में वोकेशनल कोर्स बीबी, बीसीए की कक्षाएं शुरू करने के लिए क्षेत्र के युवा लंबे समय से मांग कर रहे हैं। लेकिन यह मांग अधर में लटक कर ही रह गई हैं। वोकेशनल कोर्स शुरू होने से क्षेत्र के बच्चों को दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

लोगों की मांग है कि न्यास पर इसका बोझ न पड़े, इसके लिए सेल्फ फाइनेंस से कोर्स शुरू किए जाने चाहिए। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी यह मांग पूरी नहीं हो पाई और अब प्रदेश में भाजपा की सरकार को बने तीसरा साल समाप्त होने को है, लेकिन वोकेशनल कोर्स शुरू करने का मामला अधर में लटका हुआ है। बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास प्रशासन इस बारे में कोई निर्णय नहीं कर पाया है। क्षेत्र के लोगों ने सरकार व मंदिर न्यास प्रशासन से मांग है कि चकमोह कॉलेज में वोकेशनल कोर्स शुरू करवाएं जाए ताकि क्षेत्र के युवाओं को दूरदराज के क्षेत्रों में न जाना पड़े।

उधर बड़सर विस क्षेत्र के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि बीबीएन डिग्री कॉलेज चकमोह में वोकेशनल कोर्स में शुरू किए जाने चाहिए, ताकि बच्चों को दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा के लिए न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि कॉलेज में परंपरागत विषय ही पढ़ाए जा रहे हैं। उधर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने कहा कि चकमोह कॉलेज मेें वोकेशनल कोर्स शुरू करवाने के लिए न्यास की बैठक में मुदा उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के बारे में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के समक्ष इस मुदें को उठाया जाएगा। उधर दियोटसिद्ध मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि चकमोह कॉलेज में वोकेशनल कोर्स शुरू करवाने के बारे में न्यास की बैठक में ही निर्णय लिया जा सकता है।