छात्रों ने कलश डेकोरेट एक्टिविटी में किया अपनी कला का शानदार प्रदर्शन

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी भड़ोली में शनिवार को एक्टिविटी डे धूमधाम से मनाया गया। इसमें कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के बच्चों ने स्पंज पेंटिंग करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, कक्षा तीसरी और पांचवीं के बच्चों ने वेजिटेबल पेंटिंग गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कलश डेकोरेशन एक्टिविटी कक्षा 6वीं से 10वीं तक के बच्चों के लिए रखी गई। इसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार की आकृतियां कलश पर बनाकर अपनी कला और प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन दिया।

प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा विद्यालय में करवाई गई हर एक्टिविटी का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी हुई कला को उजागर कर उनमें आत्मविश्वास को भरना था। एक्टिविटी में भाग लेने वाले बच्चों में यशवी ठाकुर, सृष्टि, दिव्या, साइना, अभिनव, सारा, नंदनी, अक्षित, जिया, सानवी, शिवम पटियाल, तन्वी, आराध्य शर्मा, हर्षित, प्रांजल, कर्मण्य, आरव, अंशिका जैन, हर्षवर्धन, वंशिका, सक्षम, काव्य व निहारिका सहित अन्य उपस्थित रहे।