डीएवी के छात्रों ने पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को किया जागरूक

एमसी शर्मा। नादौन

डीएवी भड़ोली स्कूल प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में पत्कारिता स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने कार्यक्रम के आरंभ में दो पत्रकारों टीवी चैनल आज तक के रोहित सरदाना व नादौन क्षेत्र के पूर्व पत्रकार बबली को श्रद्धाजंलि दी। इसके उपरांत बच्चों को इस दिन से अवगत करवाने के लिए कक्षावार गतिविधियों का आयोजन किया गया। सुरजीत राणा ने बताया कि हर वर्ष यह दिन किसी थीम पर आधारित होता है।

इससे संबंधित गतिविधि निबंध लेखन कक्षा 8वीं और 9वीं के लिए करवाई गई। इसका थीम है- पत्रकारिता बिना डर या एहसान के। उन्होंने बताया कि इस तरह की गतिविधियों का आयोजन इसलिए किया जाता है, ताकि बच्चें स्वतंत्रता की प्रेस के महत्व के बारे में जागरूक हो सकें। इस दिन को मनाने का उद्देश्य प्रेस की आजादी के प्रति जागरूकता फैलाना है तथा उन पत्रकारों को श्रद्धाजलि अर्पित करना है, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपना जीवन खो दिया।

कक्षा तीसरी से पांचवीं के लिए कोलाज मेकिंग गतिविधि। वहीं, 6वीं व 7वीं के विद्यार्थियों के लिए मेक शाॅट वीडियो लोकल न्यूज ऑफ योअर एरिया में बच्चों ने अपने मनपसंद पत्रकार का अभिनय कर अपने विचारों को व्यक्त करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इन गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में यशवी ठाकुर, स्मृद्धि, सृष्टि, रिदिमा, शाईना, यशिका ठाकुर, प्रियंका, पार्थ, शाईना, श्रेया, चक्षु, मुस्कान, कोमल, शौर्य, अर्थव, अपूर्वा, नैतिक बहल, आरब व गरिमा आदि रहे।