रिज पर स्टेट लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार के विरोध में उतरे छात्र, स्वरूप न बदलने की उठाई मांग

उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला के रिज मैदान पर स्तिथ ऐहतिहासिक स्टेट लाइब्रेरी के जीर्णोद्धार के विरोध में छात्र उतर आए है और नगर निगम से इस भवन का स्वरूप न बदलने की मांग कर रहे है। नगर निगम द्वारा ढाई करोड़ से इस भवन का जीर्णोद्धार करवा रहा है और यहां कैफे खोलने की बात कही जा रही थी हालांकि नगर निगम ने इसका स्वरूप न बदलने की बात कही जा रही है लेकिन छात्र नगर निगम से सहमत नही है और लिखित रूप से देने ओर निर्माण कार्य के दौरान छात्र कहा बेठ के पढ़ाई करेगे इसके बारे में स्तिथि स्पष्ट करने की मांग कर रहे है। छात्रो का कहना है कि नगर निगम इस भवन का कार्य करे लेकिन इस दौरान यहां सैकड़ो छात्र पढ़ाई करने आते है वे उस दौरान कहा पढ़ाई करेगे इसके लिए नगर निगम उन्हें जगह मुहैया करवाए। उनका कहना है कि पहले नगर निगम की महापौर ने यहां कैफे खोलने की बात कही थी ऐसे में इसका निर्माण कार्य शुयू करने से पहले सरकार ओर  नगर निगम स्तिथि स्पष्ट करे।