बायो गैस प्लांट को लेकर छात्र ने एसडीएम से किये सांझा विचार

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

राज्य स्तरीय सर्वेक्षण प्रतियोगिता के लिए चयनित वर्धमान महावीर पब्लिक स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के छात्र नमन वालिया ने सर्वेक्षण को लेकर शनिवार को उपमंडल अधिकारी(ना.) सुंदरनगर के कार्यालय का दौरा किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी(ना.) राहुल चौहान के साथ मुलाकात कर नमन वालिया ने सर्व बायो गैस प्लांट के विषय में चर्चा की और जानकारियां जुटाई।
नमन वालिया ने परियोजना कार्यन्वयन से संबंधित अपने विचारों को अधिकारियों के समक्ष सांझा किया। जिससे प्रभावित होकर उपमंडल अधिकारी(ना.) राहुल चौहान ने आश्वासन दिया कि यदि यह प्लांट स्कूल परिसर, ग्राम पंचायत स्तर पर लागू किया जाता है तो इसके लिए जो भी सरकारी योजनाओं का लाभ है वह सहायता के तौर पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने नमन वालिया के सर्वेक्षण को लेकर जुनून को भी खूब सराहा। उन्होंने कहा कि आज के बच्चों के विचार आने वाले समय में देश को नई दिशा देने में सहायक होंगे।