विद्यार्थियाें ने शुरू किया स्कूल आना, कहा पढ़ाई काे लेकर चिन्तित

कार्तिक। बैजनाथ

गुरुकुल पब्लिक स्कूल बैजनाथ में छात्र छात्राओं ने स्कूल में आना शुरू कर दिया है। प्रिंसिपल अरुण कपूर नेे बताया कि स्कूल में बच्चे पढ़ाई में खूब रुचि ले रहे हैं। स्कूल में बाकायदा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है। बता दें कि इस स्कूल में अभी नवमीं कक्षा से लेकर जमा दो तक कक्षाओं के छात्र स्कूल पहुंचकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हालांकि इन छात्रों की संख्या कम है, लेकिन यह छात्र अपनी पढ़ाई के लिए अधिक गंभीर व चिंतित हैं तथा रोजाना स्कूल पहुंच कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

प्रिंसिपल अरुण कपूर ने बताया कि पूरे स्कूल को लगातार सेनेटाइजर किया जा रहा है तथा सभी छात्रों को स्कूल में प्रवेश तभी दिया जा रहा है, जबकि उनकी पूरी तरह जांच की जा रही है। उनका तापमान मापने के साथ-साथ उन्हें स्कूल के अंदर जाने से पहले पूरी तरह से सेनेटाइजर किया जा रहा है। सभी बच्चे मास्क लगाकर स्कूल पहुंच रहे हैं। मास्क के बिना स्कूल में एंट्री नहीं दी जा रही है।

कोरोना महामारी को लेकर बच्चों को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। प्रिंसिपल ने बताया कि शत-प्रतिशत स्टाफ स्कूल में पहुंच रहा है तथा सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बच्चों को कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभिभावकों से लिखित परमिशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में एंट्री दी गई है। उन्होंने यह बताया कि दिन-प्रतिदिन स्कूल में आने वाले छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।