पुराने मेला मैदान में वाहनों की पार्किंग के बावजूद नही रुके विद्यार्थियो के पीओ

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस की त्यारिया बड़ी अच्छी चल रही है। उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुराने मेला मैदान जोगिंद्रनगर में एसडीएम राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा पुलिसए होम गार्ड व एनसीसी की टुकड़ियों द्वारा दी जाने वाली सलामी को लेंगे। इस बार कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा पुलिसए होम गार्ड व एनसीसी की टुकडिय़ों द्वारा सलामी दी जाएगी। उन्होने बताया कि कोविड 19 संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही मनाया जाएगा।

उन्होने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व हैए ऐसे में इस समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सामूहिक भागीदारी एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में तहसीलदार बीएस ठाकुरए नायब तहसीलदार साजन बग्गा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा शिक्षण एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।