नूरपुर अस्पताल में गुर्दे के कैंसर से पीड़ित महिला का किया सफल ऑपरेशन

सरकारी अस्पताल मरीजों के ईलाज के लिए हो रहा फायदेमंद साबित

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार ने गुर्दे के कैंसर से पीड़ित एक महिला का सफल ऑपरेशन करके हिमाचल प्रदेश में नूरपुर अस्पताल का नाम गौरवमय किया है। कुछ दिन जसूर से निकट गांव की एक पेट दर्द से पीड़ित महिला अस्पताल चेकअप कराने आई थी। अस्पताल में तैनात सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार ने जब महिला का अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन करवाया तो महिला गुर्दे के कैंसर से पीड़ित पाई गई।

सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार ने अपनी टीम के साथ नूरपुर अस्पताल में गुर्दे के कैंसर का पहला सफल ऑप्रेशन किया है। सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार की टीम में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. रूहाणी महाजन, स्टॉफ नर्स कुशल व इंदू सहित ओटीए के सागर, ईरा व सुमित शामिल रहे। ऑपरेशन के बाद एक सप्ताह तक महिला को नूरपुर अस्पताल रखा गया व उसकी तबीयत ठीक होने पर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि आज महिला की बायोप्सी रिपोर्ट भी ठीक आई है।

उन्होंने कहा कि नूरपुर अस्पताल में कैंसर का पहला सफल ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि निजी अस्पतालों में ऐसा ऑपरेशन तीन -चार लाख रुपए के बीच होता है जबकि नूरपुर अस्पताल में हिमकेयर के माध्यम से इतना बड़ा ऑपरेशन नि:शुल्क हुआ है। वहीं अस्पताल की एमएस डॉ. नीरजा गुप्ता ने बताया कि नूरपुर अस्पताल में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हिमकेयर व आयुष्मान भारत के माध्यम से सर्जन द्वारा छोटे व बड़े ऑपरेशन, महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन व हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा घूटने व कूल्हे के ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों को नूरपुर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का का उठाया चाहिए। गौरतलब है कि जब से प्रदेश में सुख की सरकार आईं हैं तब से नूरपुर का सरकारी अस्पताल जनहित में मरीजों के ईलाज के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। उलेखननिय है कि आजकल सरकारी अस्पताालों में कुछ ऐसे भी डाक्टर है जो प्रदेश व पड़ोसी राज्य के निजी अस्पतालों में जाकर ऑपरेशन कर रहे हैं।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें