आरसीएच भोटा में कोविड-19 संक्रमित एक और व्यक्ति का सफल उपचार

corona negative
corona negative

एसके शर्मा। हमीरपुर

सेकंडरी आइसोलेशन सुविधा स्थल राधास्वामी चेरिटेबल अस्पताल भोटा में एक और कोविड-19 संक्रमित रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हुआ है। इसके सफल उपचार पर जिला प्रशासन सहित सभी लोगों ने कोरोना योद्धाओं का आभार व्यक्त किया है। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं आरसीएच भोटा के नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित इस व्यक्ति को गत 12 मई, 2020 को यहां लाया गया था।

उन्होंने बताया कि सुजानपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बजरोल के पलभु गांव का 30 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति 30 अप्रैल, 2020 को दिल्ली से घर लौटा था। गत 9 मई, 2020 को इसके नमूने लिए गए थे, जिसमें कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि के उपरांत इसे आरसीएच भोटा लाया गया था।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप पहले नमूने के 10 दिनों के बाद संक्रमित व्यक्ति के फॉलोअप नमूने जांच हेतु भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। ऐसे में इसे अस्पताल से छुट्टी देकर गृह-संगरोध में भेज दिया गया है।

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सभी कोरोना योद्धाओं का इसके सफल उपचार के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से जंग में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक, सहायक स्टाफ व अन्य विभागों के सभी लोग दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हमीरपुर की जनता का भरपूर सहयोग भी इसमें मिल रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस महामारी की रोकथाम में अपना सक्रिय सहयोग आगे भी बनाए रखें।