अब इस जिला पाए गए 5 करोना पॉजिटिव

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

बद्दी के मानपुरा में 5 करोना मरीज पॉजिटिव आने पर पूरे बीवीएन में हड़कंप सा मच गया है। मानो ऐसा लग रहा है कि मानपुरा में कोई करोना बम फूट गया हो आपको बता दें यह व्यक्ति सभी बीवीएन के ही रहने वाले है। इसमें 3 व्यक्ति गांव नंड के और दो बारी के रहने वाले हैं, जो कि 15 मई को कैंटर के जरिए बद्दी बॉर्डर पहुंचे थे, जहां उन्हें 14 दिन के लिए क्योरएन्टिन के लिए रखा गया था।

सबसे पहले इनको सुराज माजरा लबाना मंदिर में रखा गया था, उसके बाद इनको शिफ्ट करके मानपुरा स्कूल में भेज दिया गया था। अभी से 7 दिन ही हुए थे, जिसमें से कुछ मरीजों की कोरोना के सैंपल लिए गए और जो कि कल रात पॉजिटिव आए हैं, जिससे कि बीबीएन में हड़कंप मच गया।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

सुनने में आ रहा है कि उनसे दून के विधायक व नालागढ़ के पूर्व विधायक अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार शाम को मिलने सेंटर में गए थे, जिसके चलते उनको भी शायद 14 दिन के लिए होम क्योरएन्टिन रहना पड़े।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने बताया कि मानपुरा स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे पांच लोग करोना पॉजिटिव आए हैं और उन सभी को बद्दी ईएसआईसी काठा हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है और साथ ही जो लोग इनके संपर्क में आए हैं, उनकी सूची भी तैयार की जा रही है।