उज्जवल हिमाचल। बद्दी
पुलिस थाना बद्दी के तहत वर्धमान चौक पर किराये के मकान से 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने तीन युवक व एक युवती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि वर्धमान चौक के समीप किराए के मकान में अवैध गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस ने तुरंत टीम का गठन करते हुए दबिश दी और तलाशी लेने पर 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार पुत्र प्रीतम चंद व पत्नी सपना शर्मा निवासी सासन रैंथल नादौन जिला हमीरपुर, मदन मोहन पुत्र प्रीतम चंद निवासी सासन रैंथल नादौन व अर्शद पुत्र चांद खान निवासी जजवानी भराड़ी तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर से हुई। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया है और मामले की पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी राकेश रॉय का कहना है पति-पत्नी सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 5.83 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।