बलद्वाडा कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में 100 युवाओं ने लिया भाग

उज्ज्वल हिमाचल। भांबला

उपमंडल सरकाघाट की तहसील बल्द्वाडा के अंर्तगत राजकीय महाविद्यालय बलद्वाडा में वीरवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय कुमार कौंडल ने किया। रोजगार मेले का आयोजन दिव्या जॉब कोच कंपनी चंडीगढ़ के सहयोग से किया गया। इस रोजगार मेले में विभिन क्षेत्रों के लिए कैंपस इंटरव्यू लिए गए। जिसमे विपणन कार्यकारी, लेखाकार, एचआर रीटेल, सेल आदि के लिए साक्षात्कार लिए गए। महाविद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार कौंडल ने बताया कि इस रोजगार मेले में राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट, राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर और राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाडा के छात्र-छात्राओं ने काफी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस रोजगार मेले को लेकर तीनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। यह सभी बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। जिसमें लगभग 100 बेरोजगार युवाओं ने साक्षात्कार दिए। वहीं कंपनी एचआर उर्मिला शर्मा और सीआर अर्जित चक्रवर्ती ने बताया कि कॉलेज में साक्षात्कार के लिए युवाओं ने काफी रुचि दिखाई है और अब चयनित युवाओं को कंपनी की तरफ से जॉब ऑफर लैटर कम्पनी के हैड ऑफिस चंडीगढ़ से जल्दी ही जारी किया जाएगा।

ये रहे उपस्थित

जिसमें चयनित युवाओं को योग्यता के अनुसार आकर्षक सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर प्रो. विजय कुमार कौंडल, डॉ. सुनील कुमार , डॉ. संजय, डॉ. गुलशन, प्रो. सचिन, प्रो. राजगीर, प्रो. कंचन, प्रो. शक्ति, नीरज कुमार, पूजा, शीतल और राजकीय महाविद्यालय बल्द्वाडा के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

संवाददाताः नरेश कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें