सुधीर ने मुकेश अग्रिहोत्री और आशा कुमार के साथ फोटो डाल बढ़ाई सरगर्मियां, कई यूजर 2022 में आशा को सीएम बनाने की कर रहा बात

उज्जवल हिमाचल । धर्मशाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और धर्मशाला के पूर्व विधायक सुधीर शर्मा की ओर से अपने फेसबुक page पर डाली पोस्ट से सरगर्मियां शुरू हो गई हैं। वहीं, फेसबुक पर कमेंट कर जहां यूजर भी इसका अलग-अलग मतलब निकाल रहे हैं। दरअसल, सुधीर शर्मा ने फेसबुक पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आशा कुमार और मुकेश अग्रिहोत्री के साथ एक फोटो डाली है और इसमें कैप्शन दी है एक मुलाकात, नई शुरूआत।

वहीं, कुछ यूजर लिख रहे हैं कि ये जो नई मुलाकात नई शुरुआत हुई है। इसके परिणाम जो है वो 2022 में देखने को मिलेगे। पाटी की ओर इन बड़े नेता की एकता ही 2022 मे हिमाचल मे कागेस की सरकार बनाएगी। वहीं, कुछ यूजर लिख रहे हैं कि २०२२ में प्रदेश की पहली महिला मुख्यमंत्री आशा कुमार होंगी।

जहां इन बड़े तीनों नेताओं के चेहरे पर मुस्कान हैं वहीं, भीतर दूसरों के लिए यह चिंता का विषय भी है। खैर इन तीनों नेताओं का मिलना २०२२ के लिए कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। लेकिन अभी जल्दबाजी में कुछ कहना सही नहीं होगा। बता दें कि इससे पहले पूर्व कांग्रेस नेता जीएस बाली ने कोरोना कार्यों के लिए प्रदेश कांग्रेस का प्रभारी बनकर एक मैसेज देने की कोशिश की थी। कुछ लोग इस फोटो का उसका ही जवाब मान रहे हैं। हालांकि तस्वीर कब ही है इसका अभी कोई पता नहीं है।