वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा बोले- घटिया सामग्री बांट खुद को चमकाने के लिए प्रचार कर रही भाजपा, सत्ता में आई तो कोरोना कोरोना पीडि़त बच्चों को आरक्षण देगी कांग्रेस

उज्जवल हिमाचल । धर्मशाला

कोरोना से पीड़ित बच्चों को कांग्रेस की सरकार जैसे ही प्रदेश मैं आएगी तो सबसे पहले आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था की जायेगी, ये बात पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कही। उन्होंने कहा भाजपा सरकार कांग्रेस की नक़ल कर रही हैं, बात चाहे बच्चो को आर्थिक सहायता की हो या फिर हमारी Covid-19 कमेटी के काम की, या फिर कांग्रेस के लोग जिस तरहं से पूरे प्रदेश मैं काम लार रहे हैं, भाजपा भी बिना किसी ठोस निति के सिर्फ हमारी नक़ल कर रही हैं । उन्होंने कहा अब Covid-19 से अनाथ हुए बच्चो के लिए पहले कांग्रेस 2500 रुपयों की आर्थिक सहायता लेकर आई, उसके बाद कांग्रेस के नेता आर्थिक मदत के लिए इन बच्चो के लिए आगे आये और उसके बाद सरकार जागी जबकि ये सभी काम सरकार को करने चाहिये थे जो कांग्रेस कर रही हैं।

उन्होंने कहा जो भी बच्चे Covid-19 से अनाथ हुए हैं उनके लिए कांग्रेस पार्टी आरक्षण की व्यवस्था करेगी. उन्होंने कहा ये बहुत गंभीर मसला हैं और मुझे नहीं लगता की इन बच्चो के आरक्षण मैं किसी को कोई आपत्ति होगी। सुधीर ने कहा कि घटिया सामग्री सरकार द्वारा बांटी जा रही और खुद को चमकाने के लिए अपना प्रचार सिर्फ भाजपा के नेता कर रहे हैं