खनियारा में सुधीर शर्मा ने आपदा प्रभावित लोगों को बंधाया ढांढस

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने खनियारा के इन्द्रूनाग में आई प्राकृतिक आपदा में माहौल का जायजा लिया और इलाके में फैले मलवे को हटाने के लिए तुरंत 3 JCB मशीनों का प्रबंध किया ताकि प्राकृतिक आपदा से फैले मलवे को जल्द से जल्द हटाया जा सके और लोगों को त्वरित राहत मिल सके।

सुधीर शर्मा ने आपदा प्रभावित लोगों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहायता का वायदा भी दिया। सत्ता से बाहर रहते हुए भी सुधीर शर्मा लोगों का दर्द समझते हैं लेकिन सत्तासीन नेता लोगों को मात्र सरकारी आश्वासन देने का ही दिखावा कर रहे हैं।

इस दुख की घड़ी में सुधीर शर्मा ने कहा कि वह हर परिस्थिति में आपदा प्रभावित लोगों के साथ है, सरकार उनकी मदद करे या न करे, वह हमेशा तन मन धन से उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला मेरा परिवार है और यदि मेरे परिवार पर कोई आपदा आएगी तो मैं सबसे आगे खड़ा मिलूंगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।