सूफी गायक मनमीत सिंह का शव करेरी लेक से बरामद, धर्मशाला आए थे घूमने

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

पंजाब के मशहूर सूफी गायक मनमीत सिंह का शव करेरी लेक के नजदीक बरामद हुआ है। वह यहां घूमने आए हुए थेए भारी बारिश के कारण नाले में आई बाढ़ में उनके बहने की आशंका लगाई जा रही थी। पुलिस ने शव को करेरी लेक से बरामद कर लिया है,तथा पोस्टमार्टम के लिए शव को धर्मशाला अस्‍पताल भेज दिया है। आज पोस्‍टमार्टम के बाद परिवार के सदस्‍यों को सौंप दिया जाएगा। नाले में अचानक बाढ़ आने से इन्‍हें संभलने का मौका नहीं मिला। बताया जा रहा है 30 वर्षीय मनमीत सिंह अपने सगे भाई व चार से पांच अन्‍य दोस्‍तों के साथ करेरी लेक की तरफ घूमने के लिए निकले थे व यहीं ठहरे हुए थे।

पंजाबी सूफी गायक मनमीत सिंह अपने दोस्तों के साथ हिमाचल धर्मशाला घूमने आए थे और यहां से करेरी झील के प्राकृतिक नजारों का देखने के लिए निकल गए थे। रविवार को मनमीत सिंह अपने दोस्तों के साथ वहीं पर रुके और सुबह लौटते वक्त नाला पार करते वक्त वह पानी में बह गए। इस हादसे के बाद उनका कोई पता नहीं चल रहा था उनका शव पानी का बहाव कम होने पर वहां बरामद कर लिया गया। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने की है।