बिलासपुर को भूल गए सुक्खू, एक बार भी नहीं किया रुख

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु बिलासपुर जिला को भूल गए हैं इसलिए उनका 09 महीने का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है बावजूद इसके उन्होंने बिलासपुर जिला का एक भी बार रुख नहीं किया है. यह कहना है झंडूता से भाजपा विधायक जीतराम कटवाल का. बिलासपुर में आयोजित एक प्रेसवार्ता के दौरान विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार का कार्यकाल 09 महीने पूरा कर रहा है मगर अभीतक सीएम सुखविंदर सिंह सुखु ने बिलासपुर जिला का दौरा कर एक भी विकास कार्यों को अंजाम देना तो दूर बल्कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में आपदा ईलाकों का दौरा करने भी नहीं आये।

यह भी पढ़ें: जनता पर टैक्स लगाने से पहले अपने वार्डों की जनता से लें सहमति

साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम सुखु हमीरपुर, कुल्लू, मंडी सहित कईं जिलों का दौरा कर आपदा प्रभावित ईलाकों का दौरा कर चुके है मगर कभी भी उन्होंने बिलासपुर का रुख नहीं किया, साथ ही उन्होंने सीएम सुखविंदर सिंह सुखु से बिलासपुर जिला का दौरा कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के साथ ही आपदा प्रभावित ईलाकों का जायजा लेने की अपील की है. वहीं भाजपा विधायक जीतराम कटवाल ने नैनादेवी व झंडूता विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ने वाले अति महत्वपूर्ण ब्रिज बागछाल ब्रिज के निर्माण के लिए पूर्व भाजपा सरकार द्वारा पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए 31 मई से पहले इस ब्रिज का निर्माण कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित करने की उम्मीद जताई है जिससे हमीरपुर व चंडीगढ़ की बिलासपुर से दूरी काफी कम हो जाएगी.

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें