प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने में सुक्खू सरकार कटिबद्ध :चंद्र कुमार

राहत मैन्युअल में बदलाव कर सुक्खू सरकार ने कई गुना बढ़ाई मुआवजा राशि

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर प्रदेश के कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा है कि प्रदेश सरकार भारी बरसात से प्रभावित किसानों को राहत पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। कृषि मंत्री ने रविवार को 70 प्रभावित किसानों को राहत राशि के चेक वितरित करने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने बरसात से प्रभावित हुए परिवारों तथा किसानों के पुनर्वास तथा पुनरुत्थान के लिए 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया है।

जिसके तहत कच्चे या पक्के मकान के पूर्ण क्षतिग्रस्त होने पर पुनः घर निर्माण के लिए सरकार द्वारा 7 लाख रुपए की राशि देने के अलावा सरकारी दरों पर सीमेंट तथा मुफ्त में पानी तथा बिजली के कनेक्शन देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिए 1 लाख रुपए की राशि दी जाएगी।

भूमिहीन हुए प्रभावितों को घर बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में 2 बिस्वा तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3 बिस्वा भूमि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार ने एसडीआरएफ के अंतर्गत कृषि विभाग को बजट का प्रावधान किया है। इसके तहत कृषि योग्य भूमि से सिल्ट, मलवा हटाने तथा भूमि सुधार जैसे कार्यों के लिए कम से कम 2200 रुपए प्रति किसान तथा 18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है। इसके अलावा भूस्खलन से बही जमीन के लिए कम से कम 5 हजार प्रति किसान तथा 47 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार हमेशा से गरीबों तथा किसानों के हितों को सर्वाेपरि रखती है। किसानों को आपदा से उभारने के लिए सरकार ने राहत मैन्युअल में बदलाव कर मुआवजा राशि को कई गुना बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रभावितों को इस स्तर की सहायता आज से पहले कभी किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं पहुंचाई गई है।

यह भी पढ़ेंः प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में रेनबो स्कूल भवारना अव्वल

इस अवसर पर स्थानीय किसानों ने कृषि मंत्री को आर्गेनिक सब्जियां तथा हिम उन्नति योजना के तहत तैयार क्लस्टर में उत्पादित लाल चावल भी भेंट किए। कृषि उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोचएजिला कृषि अधिकारी गौरव सूद, बीडीओ श्याम सिंह, भू.संरक्षण अधिकारी चंचल राणा, एसएमएस ज्योति रैणा, एडीओ अकेश कुमारए, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें