स्मार्ट मीटर के इस खेल को बंद करे सुक्खू सरकार…!

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर के विरोध में सीपीआईएम ने आज शिमला के कालीबाड़ी में अधिवेशन किया और प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को चेताया है कि स्मार्ट मीटर के इस खेल को बंद करें अगर ऐसा नही होता है तो सीपीआईएम पूरे प्रदेश के अंदर बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। सीपीआईएम के जिला सचिव संजय चौहान ने कहा कि मोदी सरकार ने निजीकरण को बढ़ावा दिया है।

अब बिजली का निजीकरण व स्मार्ट मीटर लगाने से रोजगार को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा की स्मार्ट मीटर से प्रतिमाह अतिरिक्त खर्च उभोक्ताओं पर पड़ेगा। संजय चौहान ने कहा कि वर्तमान सुखविंदर सरकार ने इसके लिए 380 करोड़ लेने के लिए टेंडर प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः चंबा में सरकार की नाकामियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी

सरकार को यह निजीकरण और स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया को बंद करना चाहिए। अधिवेशन के द्वारा यही बात सरकार तक पहुंचाई जाएगी। अगर सरकार निजीकरण के रास्ते से पीछे नहीं हटती है तो बड़ा आंदोलन प्रदेश के अंदर किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें