समर फेस्टिवल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

उज्जवल हिमाचल। शिमला

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 और 16 जून, 2024 को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर माॅल शिमला में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दौरान 15 जून को टाउन हाॅल में पारम्परिक खेल ठोडा का भी आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लड़के और लड़कियों की वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में  अंडर-19, बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-13 और अंडर-15, चैस प्रतियोगिता में अंडर-17 और 17 से ऊपर, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर-14 श्रेणी शामिल की गई है तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए वज़न अंडर-33 किलो, अंडर-37 किलो, अंडर-41 किलो, अंडर-45 किलो, अंडर-49 किलो, अंडर-53 किलो एवं अंडर-57 किलो निश्चित किया गया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...