दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस थाना सुंदरनगर के हवालात में खाया जह*र

मंडी पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल,

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

पुलिस थाना सुंदरनगर में दर्ज एक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपी की हवालात में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर मौत हो गई है। इससे मंडी पुलिस की कार्यप्रणाली कटघरे में खड़ी हो गई है। क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार पूरी तरह से गर्म है और लोगों ने कहा कि आखिर गिरफ्तार और हवालात में बंद आरोपी के पास जहर कैसे पहुंच गया। अब मामले की गंभीरता को लेकर जिला मंडी पुलिस के आला अधिकारियों ने भी कड़ा संज्ञान लेते हुए हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच शुरू कर दी है लेकिन इस प्रकार हवालात में आरोपी की मौत होना पुलिस की लापरवाही और कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े कर गया है।

मृतक बयंत सिंह उर्फ काकू पुत्र अजीत सिंह निवासी बरोटा डाकघर व तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर का पोस्टमार्टम श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में नियमानुसार कराया गया है। गौरतलब है कि उपमंडल सुंदरनगर के अंतर्गत एक 32 वर्षीय विवाहिता ने आरोपी पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने पर एफआईआर दर्ज करवाया था। मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। मामले में उपमंडल सुंदरनगर के चुरढ़ क्षेत्र से संबंधित विवाहिता ने आरोपी पर आरोप लगाए हैं कि बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र के रहने वाले आरोपी के साथ उसकी सोशल मीडिया पर करीब 2 वर्ष पूर्व दोस्ती हुई थी।

इस दौरान दोनों में बातचीत भी होती रही और आरोपी उसके पति की गैर मौजूदगी में घर पर आता रहता था। पीड़ित महिला के अनुसार इस दौरान आरोपी ने उसके साथ उसकी इच्छा के विरुद्ध जबरदस्ती कई बार शारीरिक संबंध बनाएं थे। महिला ने बताया कि आरोपी पीड़ित महिला को उसके नग्न फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकीयां देता था। इसको लेकर पीड़ित विवाहिता ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। लेकिन अब आरोपी द्वारा हवालात में जहर खाकर जान देकर मामले में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

मामले पर क्या बोले एएसपी मंडी सागर चंद्र

मामले को लेकर एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस थाना सुंदरनगर द्वारा दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार आरोपी ने हवालात में जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उन्होंने बताया कि इस कारण आरोपी की मौत हो गई है और पुलिस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...