बंदिशों का रविवार यात्रियों का बूरा हाल, जिलाभर में नाममात्र चली निजी व सरकारी बसें

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

कोरोना महामारी के चलते रविवार को दुकानें बंद रखने के फैसले के चलते आज रविवार को जिलाभर में लगभग सभी छोटे-बड़े बाजार बंद रहे पर इसका असर रोजमर्रा के कमों पर जाने वाले लोगों पर भी देखने को मिला। बस स्टाप पर लोगों को हुजूम देखने को मिला, ज्यादातर लोग पैदल ही चलते दिखे। हालांकि बस सेवा पूरी तरह से ठप्प नहीं हुई थी पर यात्रियों को इंताजार करने के लिए काफी समय लगा रहा था। वहीं ढाबे व रेस्तरां भी कोविड प्रोटोकाल की अनुपालना के साथ खुले रहेंगे। वहीं राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों, प्रमुख सड़कों पर स्थित व्हीकल रिपेयर, मोटर मैकेनिक की दुकानें भी खुली रहेंगी।

उपायुक्त कांगड़ा डाक्‍टर निपुण जिंदल के मुताबिक जिला में रविवार को सभी दुकानें, बाजार परिसर तथा मााल बंद रहेंगे। आवश्यक खाद्य सामग्री से संबंधित फल, सब्जी, दूध, ब्रेड की दुकानें रविवार सायं सात बजे तक खुली रहेंगी। साथ ही कोविड प्रोटोकााल की अनुपालना के साथ ढाबे, रेस्तरां रविवार को रात दस बजे तक खुले रह सकते हैं। होम डिलीवरीए भोजन पैकिंग के साथ घर ले जाने को भी प्राथमिकता की हिदायतें दी हैं। राष्ट्रीय राजमार्गोंए राज्य मार्गोंए प्रमुख सड़कों पर स्थित व्हीकल रिपेयरए मोटर मैकेनिक की दुकानें रविवार को खुली रहेंगी। वहीं जिला भर के तमाम व्यापार मंडल कोरोना पर वार के लिए सरकार व प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं, दुकानदारों ने अपने बाजार बंद रखें हैं।