आपदा के दौर में बीते 5 माह से सुंदरनगर को नसीब नहीं हो पाया स्थाई एसडीएम

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के सुंदरनगर में बीते 5 माह से स्थाई एसडीएम को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। इसे सत्ता पक्ष की विफलता या विपक्ष की चुप्पी का परिणाम कहा जाए कहीं न कहीं इससे स्थानीय लोग जरूर प्रभावित हो रहे हैं। बेशक एसडीएम सुंदरनगर के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे एचएएस अधिकारी अमर नेगी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं लेकिन प्रदेश सहित क्षेत्र में आपदा से हुए भारी नुकसान को लेकर राहत कार्य की गति अवश्य प्रभावित हुई है। गौरतलब है कि उपमंडल सुंदरनगर में 26 अप्रैल को एचएएस गिरीश समरा ने बतौर नए एसडीएम के तौर पर कार्यभार संभाला था लेकिन अपने कार्यकाल के एक माह बाद ही 27 मई को गिरीश समरा ने ट्रेनिंग को लेकर कार्यभार छोड़ दिया गया।

इसके उपरांत 29 मई को अटल मेडिकल और रिसर्च यूनिवर्सिटी नेरचौक के रजिस्ट्रार एचएएस अधिकारी अमर नेगी ने उपमंडलाधिकारी नागरिक एवं एसडीएम सुंदरनगर के तौर पर अतिरिक्त कार्यभार संभाला है लेकिन स्थाई एसडीएम ना होने के कारण कहीं ना कहीं क्षेत्र में आपदा से हुए नुकसान के राहत कार्यों की गति जरूर प्रभावित हुई है। गिरीश सुमरा हिप्पा शिमला में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वर्तमान में रेवन्यू ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जोगिंद्रनगर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। उपमंडल सुंदरनगर के तहत 3 विकास खंड आते हैं।

जिनमें विकास खंड धनोटू, निहरी और सुंदरनगर हैं। इसके अंतर्गत कुल 66 पंचायतों में 18 पंचायतें धनोटू, 18 पंचायतें निहरी और 30 पंचायतें सुंदरनगर विकास खंड की है। वहीं उपमंडल सुंदरनगर के तहत प्रदेश की सबसे बड़ी नगर परिषद सुंदरनगर के 13 शहरी वार्ड भी आते हैं। क्षेत्र में आई आपदा से अभी तक लगाए गए आकलन के अनुसार शहरी क्षेत्र में करीब 5 और पंचायत स्तर पर लगभग 100 करोड़ से अधिक रूपयों का आर्थिक नुकसान हुआ है। एसडीएम सुंदरनगर के पद पर तैनात गिरीश समरा ट्रेनिंग पर हैं और उनका अंतिम ट्रेंनिंग सेशन चल रहा है। गिरीश समरा जल्द ही एसडीएम सुंदरनगर के पद पर कार्यभार संभाल लेंगे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें