जहरीली शराब मामला: मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख रूपये की राहत राशि देगी प्रदेश सरकार

उमेश भारद्वाज। मंडी

बुधवार को मंडी जिला के सुंदरनगर के सलापड़-कांगू क्षेत्र में पेश आए जहरीली शराब मामले में संपूर्ण प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। मामले में एक और मौत के कुल मृतकों का आंकड़ा 5 पहुंच गया है। जबकि मामले में लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 व्यक्ति अभी गंभीर अवस्था में उपचाराधीन हैं। मामले में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर अपने आप पूरे मामले को लेकर नजर बनाए रखी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिवार को 8-8 लाख रूपए राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है। जिसमें 4 लाख प्रदेश सरकार और 4 लाख की राशि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को दी जाएगी। प्रशासन द्वारा मौके पर पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपए की फौरी राहत राशि जारी की है।

मामले में मंडी जिला पुलिस डीआईजी सेंट्रल रेंज मधूसूदन और एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री के नेतृत्व में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सलापड़-कांगू-डैहर क्षेत्र में दबिश दी जा रही है। पुलिस द्वारा क्षेत्र से अवैध शराब का बड़ा जखीरा भी बरामद किया गया है और 25 सेंपल भी इक्ट्ठा किए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने कुछ लोगों को भी जांच के लिए प्रक्रिया में लाया गया है।

मामले में प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि मृतक परिवारों के प्रति सरकार गहरी संवेदना व्यक्त करती है और मामले में दोषियों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा अपने आप नजर रखे हुए है।

डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन के नेतृत्व में टीम जांच कर रही है और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी भी जांच में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 25 के तकरीबन शराब के सैंपल भर दिए गए हैं और इस जांच की प्रक्रिया में दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए जांच के दायरे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और दोषीयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।